छत्तीसगढ़सरगुजा-अम्बिकापुर

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की हुई समीक्षा।

सरगुजा-अम्बिकापुर ||  उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा हेतु गत 20 नवम्बर को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के कार्यालय में कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता की उपस्थिति में समस्त विकासखण्ड परियोजना अधिकारी एवं साक्षरता अमले से बिंदुवार 10 एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सरगुजा जिले में अब तक संचालित साक्षरता केन्द्रों पर जानकारी ली गई और अप्रारंभ केन्द्रों को जल्द से जल्द प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण, वर्तमान में अध्ययनरत शिक्षार्थियों की जानकारी लेने, उल्लास प्रगति प्रतिवेदन को सही तरीके से भरकर प्रत्येक गुरुवार को जिला कार्यालय में प्रेषित करने सहित दिशा-निर्देश दिए गए। अब तक की स्थिति पर चर्चा करते हुए जिला परियोजना अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि हम साक्षरता से जुड़े हैं। यह हमारा ही दायित्व है कि हम इसे शत प्रतिशत सफल बनाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु यह आवश्यक है कि समय-समय पर ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की जाए जिसमें जिला स्तर के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही ग्राम प्रभारी की भी बैठक ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर पर ली जाए। प्रत्येक केंद्र में बैनर प्रवेशिका इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिन साक्षरता केन्द्रों को अभी भी नियमित रूप से आरंभ नहीं किया जा सका है, उन्हें विशेष रूप से ध्यान देकर नियमित संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स को पूर्व में कार्यरत सफल प्रेरकों का उदाहरण देकर मोटिवेट किया जाए। ग्राम में जाकर चौपाल लगाई जाए जिसमें ग्राम प्रभारी शिक्षक, जनमानस, वॉलिंटियर्स शिक्षार्थी सभी सम्मिलित रहे इससे न केवल शिक्षार्थियों को मोटिवेशन मिलेगा बल्कि वॉलिंटियर्स भी प्रेरित होंगे। यह ध्यान रखा जाए कि केंद्र में सिर्फ पढ़ाई के विषय में बात ना हो बल्कि अन्य विषयों पर चर्चा कर उसे रुचिकर बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक साक्षरता केंद्र में उल्लास साक्षरता केंद्र प्रभारी बनाए जाएंगे। जो कि शिक्षक, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका इत्यादि हो सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक में दो-दो मॉडल केंद्र बनेंगे जहां नवाचारी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य विभागों के साथ भी संपर्क स्थापित किया जाए। सरगुजा जिले को उल्लास कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना हमारा प्रयास है।
बैठक में बीपीओ श्री सम्पूरन राय, अरविंद गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, उमेष गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, कमलेष वर्मा, अंजनी कुमार मिश्रा, श्री सत्यनारायण भगत, अरुण कुमार रॉय, सुजीत कुमार जायसवाल, बीपीओ शहरी श्रीमती इंदू मिश्रा, कार्यालय सहायक पी.के.महापात्र, मनोज कुमार, अभिलाष खरे, रजनीष मिश्रा, किरण खलखो, महिमा तिर्की, बरियो मिंज, मीनू तिकी, दुर्गावती उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!