बलरामपुर-छत्तीसगढ़ || कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने बलरामपुर से होकर गुजरने वाली सेन्दुर नदी के छठ घाट का दौरा किया और तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छठ समिति के सदस्यों से बातचीत की और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने छठ घाट में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने के साथ ही बलरामपुर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को छठ घाट की साफ-सफाई और समतलीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और छठ घाट में पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल तथा गोताखोरों की टीम लगाने को सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली और पार्किंग की व्यवस्था उचित स्थान पर करने के निर्देश दिए। इस दौरान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रणवीर साय सहित छठ घाट समिति के सदस्यगण मौजूद थे।