छत्तीसगढ़सरगुजा-अम्बिकापुर

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रगति के सम्बन्ध में ली समीक्षा….

जिले में अब तक कुल 11324 किसानों से 543618 क्विंटल धान की हुई खरीदी

सरगुजा-अम्बिकापुर ||  कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने रविवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत समर्थन मूल्य में जारी धान खरीदी की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, जिले के राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, सहकारी बैंक प्रबंधक तथा समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने खरीदी केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कहा कि केन्द्रों में किसानों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।

समिति में धान बेचते समय अव्यवस्था ना रहे, किसानों की मदद के लिए पर्याप्त हमाल की व्यवस्था हो, किसानों को तौल पत्रक अवश्य रूप से मिले। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निरंतर खरीदी केन्द्रों एवं बैंकों का निरीक्षण करने निर्देशित किया। उन्होंने
समिति प्रबंधकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हमालों को शासन स्तर पर ही भुगतान दिया जाए। हमालों द्वारा मजदूरी की एवज में किसानों से वसूली ना की जाए, यदि ऐसा होता है तो समिति प्रबंधक स्वयं जिम्मेदार होंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि सभी धान बेचने वाले किसानों को 15 दिवस के भीतर एटीएम एवं रुपे कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। समिति प्रबंधक किसानों को एटीएम कार्ड बनवाने हेतु फार्म उपलब्ध कराएं, समिति स्तर पर ही फार्म भरकर बैंक भेजने के पश्चात बैंक स्तर पर कार्ड तैयार कर किसानों को प्रदान करें। किसानों को बैंकिंग कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने बैठक में कहा कि रकबा समर्पण हेतु सहमति पत्र अवश्य भरवाएं। समिति में किसानों को माइक्रो एटीएम की सुविधा के सम्बन्ध में बताया जाए और उसके उपयोग के लिए प्रेरित करें ताकि को धान परिवहन, भाड़ा भुगतान आदि के सम्बन्ध में कोई समस्या ना हो।

उन्होंने समिति प्रबन्धकों को कहा कि पूरी धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान चौकन्ने रहें, कोचियों-बिचौलियों पर निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
बता दें जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर की स्थिति में जिले में कुल 11324 किसानों से कुल 543618 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। उन्होंने बताया कि सरगुजा जिले में इस वर्ष धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 351073 क्विंटल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!