कोरिया MCB से महेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
अपराध क्रमांक :- 246/2024
आरोपीगण का नाम :-
01. रावेल सिंह पिता धनसाय गोंड उम्र 39 वर्ष सा0 छरछा बस्ती
02. दिनेश कुमार सिंह पिता मनीलाल गोंड उम्र 40 वर्ष सा0 छरछा बस्ती
03. चन्द्रशेखर पिता स्व0 रविशंकर राजवाडे उम्र 28 वर्ष सा0 खरवत उपरपारा
थाना चरचा जिला कोरिया
जप्त सामग्री :- 2850 रूपये नगदी रकम
अपराध क्रमांक :- 247/2024
आरोपीगण का नाम :-
01. दिलीप सिंह पिता अमर सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष सा0 छरछा बस्ती ईमलीपारा
02. मुक्तेश्वर राजवाडे पिता स्व0 शोभाराम उम्र 31 वर्ष सा0 खरवत उपरपारा थाना चरचा
जप्त सामग्री :- 2250 रूपये नगदी रकम ।
अपराध क्रमांक :- 248/2024
आरोपीगण का नाम :-
01. संजय ऊर्फ सोनू पिता रामनाथ राजवाडे उम्र 20 वर्ष सा0 महुआपारा
02. विकास राजवाडे पिता कलम साय राजवाडे उम्र 22 वर्ष सा0 महुआपारा थाना चरचा जिला कोरिया छ.ग.
जप्त सामग्री :- 1800 रूपये नगदी रकम।
धारा – 3(2) छ.ग.जुआ अधिनियम 2022
पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप थाना चरचा में मुखबीर सूचना पर सार्वजनिक स्थानों मे छुपकर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है।
दिनांक 29 अक्टूबर 2024 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि चरचा के सार्वजनिक स्थान ग्राम छरछा बस्ती एवं महुआपारा में कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है, जिसकी सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताए गए उपरोक्त स्थानो पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां तीन अलग – अलग स्थानों में मौके पर जाकर क्रमशः 03, 02 एवं 02 कुल 07 जुआरियों द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार-जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था।
इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 03 जुआरी जिसके पास से 2850 रूपये नगदी रकम, दूसरे प्रकरण में 02 जुआरी जिसके पास से 2250 रूपये नगदी रकम तथा तीसरे प्रकरण मे 02 जुआरी जिसके पास से 1800 रूपये नगदी रकम कुल 6900/- रूपये पकड़कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर थाना चरचा में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।