कोरिया MCB से महेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को ग्राम सेमरा, नागपुर, थाना पोड़ी के निवासी श्री राहुल कुमार (आयु 24 वर्ष) और श्री उमेश ठाकुर (आयु 23 वर्ष) ने जागरूकता और मानवता का परिचय देते हुए नगर जंगल में रोते हुए एक नवजात बच्चे को सुरक्षित निकाला और उसे कोरिया पुलिस के सुपुर्द किया था। जिसपर कोरिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जिससे नवजात बच्चे की जान बच सकी है।
इस घटना पर थाना चरचा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया था और विवेचना के बाद यह पाया गया कि आरोपी महिला, जो आर्थिक स्थिति के कारण अपने बच्चे का पालन-पोषण नहीं कर पा रही थी, ने बच्चे को जंगल में छोड़ दिया था। कोरिया पुलिस द्वारा महिला के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई और बाल कल्याण समिति को आवश्यक जानकारी दी गई है। इस सराहनीय कार्य में जागरूक नागरिकों के सहयोग और पुलिस टीम की तत्परता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार ने 04 नवंबर 2024 को जागरूक नागरिक श्री राहुल कुमार और श्री उमेश ठाकुर द्वय को पुलिस अधीक्षक कक्ष में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है
उल्लेखनीय है कि इस सराहनीय कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कोरिया ने यातायात शाखा और चरचा थाना की तत्परता की सराहना करते हुए उनके उत्साहवर्धन हेतु उनि. प्रमोद पाण्डेय, थाना प्रभारी चरचा, सउनि. किशुन राम भगत, यातायात शाखा, आरक्षक राकेश मिश्रा, यातायात शाखा, आरक्षक चालक केशव सोनवानी, यातायात शाखा, आरक्षक राजेश रागड़ा, थाना चरचा तथा लांस नायक महेश मिश्रा, यातायात शाखा को नगद राशि के साथ पुरस्कृत किया जा चुका है।