कोरिया MCB से महेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
कोरिया-छत्तीसगढ़ || जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कटगोड़ी एवं बुडार में आयुर्वेद विंग द्वारा विगत दिनों शिविर का आयोजन किया गया। आदिवासी बालक आश्रम शाला के 39 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण व हीमोग्लोबिन जांच की गई। विषय विषय विशेषज्ञों ने बच्चों को दिनचर्या, रात्रि चर्या, दंत धावन, हस्त प्रच्छालन, स्नान के महत्व, गर्म भोजन के फायदे के अलावा मुनगा, कढ़ी पत्ता, एलोवीरा, तुलसी जैसे औषधि पौधों के गुण बताये गये। बच्चों ने भी बहुत उत्साह से यह जानकारी प्राप्त की और जीवन में आत्मसात करने की शपथ ली।
इसी तरह आदिवासी कन्या आश्रम बुडार में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा शीत ऋतु में होने वाले रोग उनसे बचाव के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गई। शीत ऋतु के दिनचर्या व रात्रिचर्या की जानकारी भी दी गई साथ ही 55 छात्राओ को स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उपचार प्रदान किया गया।
इन शिविरों में आयुष विंग जिला चिकित्सालय के डॉक्टर बी.आर. नायक, डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ. करिश्मा एक्का, फार्मासिस्ट श्री अमित कुमार पुरोहित,ओषधि सेवक श्री सुभाष तिग्गा, डॉ रमाकांत योग प्रशिक्षक, श्रीमती मनीषा सिरमौर, श्री पीतांबर सिंह, पीटीस श्री मनीराम,डा रेखा श्याम दीपांकर, लेवटेक्निशियन श्री मिथलेश राजवाड़े उपस्थित रहे।