बलरामपुर-छत्तीसगढ़ || आज दिनांक 17/11/2024 को जिले के थाना सामरीपाठ अन्तर्गत कैम्प पुदांग के पीपरढाबा जाने वाली पगडंडी के पास माओवादी द्वारा आईईडी प्लान्ट करने की आसूचना पर जिला बल, बीडीएस टीम, छप्सबल एवं विशेष आसूचना शाखा बलरामपुर की संयुक्त टीम को आसूचना की तस्दीक एवं एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना किया गया था। एरिया डोमिनेशन के दौरान उक्त आईईडी प्लांट के आसूचना स्थल पर बीडीएस टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया, निरीक्षण पर पीपरढाबा जाने की पगडंडी रास्ते पर 01 नग टिफिन आईईडी बरामद किया गया।
बरामद आईईडी को बलरामपुर बीडीएस टीम के द्वारा मौके पर नष्ट कर दिया गया। उक्त आईईडी को क्षेत्र में सक्रिय माओवादी संगठनों के द्वारा सुरक्षाबलों को गंभीर क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था। साथ ही इसमें स्थानीय ग्रामीणों को भी जान-माल का खतरा हो सकता था।
बरामद आईईडी को बीडीएस टीम के द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से) द्वारा आईईडी रिकवर करने वाली संयुक्त टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई देकर उनका उत्सावर्धन किया गया है।