कोरिया MCB से महेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
कोरिया-छत्तीसगढ़ || छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 5 नवंबर को मिनी स्टेडियम, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में जिलास्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों से समृद्ध छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सरुता सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी वहीं, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत, जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद पंचायत, बैकुंठपुर के अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, जिला पंचायत कोरिया के उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर के अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, नगर पालिका परिषद, शिवपुर-चरचा के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार जायसवाल और जनपद पंचायत, सोनहत के अध्यक्ष, श्रीमती लल्ली सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में
अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे आम जनता को योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया साथ ही सम्बंधित अधिकारियों व ठेकेदार को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है ताकि राज्योत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।