राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री अजय कुमार राजू ने पीएम जनमन के तहत पीएमजीएसवाई के सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।
सरगुजा-अम्बिकापुर || सरगुजा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 01 अम्बिकापुर के तहत पीएम-जनमन योजना के तहत स्वीकृत सड़कों की मानक मापदण्ड के अनुरूप गुणवत्ता के निरीक्षण हेतु एनआरआईडीए दिल्ली से राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री अजय कुमार राजू ने शनिवार को सड़कों का निरीक्षण किया जिसमें सड़क पेंट से डाहूझरिया लम्बाई 3.00 कि.मी., नकना से पहाड़पारा लम्बाई 6.30 कि.मी., कतकालो से लोटापानी लम्बाई 8.125 कि.मी., कदनई से सेमीडीह लम्बाई 4.20 कि.मी., टिरंग से खूंटापानी लम्बाई 5.30 कि.मी. एवं पीएमजीएसवाई-प्प् के संधारण अन्तर्गत सड़क टी 01-रघुनाथपुर से असकला लंबाई 10.65 कि.मी. शामिल है।
श्री राजू द्वारा गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान तकनीकी मापदण्ड के सुझाव, गुणवत्ता की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता श्री वाई. के. शुक्ला, सहायक अभियंता श्री संदीप कुमार रवि, सहायक अभियंता श्री सतीश कुमार एक्का एवं उप अभियंता श्री सौरभ पाण्डेय, उप अभियंता श्री कार्तिक केरकेट्टा एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे। पीएम-जनमन योजना के कार्यों की जांच हेतु समय-समय पर राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों द्वारा जांच की जा रही है एवं राज्य गुणवत्ता समीक्षकों के द्वारा भी प्रत्येक माह गुणवत्ता की जांच की जा रही है।