
छत्तीसगढ़-बलरामपुर || आपको बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वन मंडल का है, जहां रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के कृष्णानगर (धमनी) बीट P 981 में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे दो लोगों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा। जहां वन विभाग ने 10 नग साल चिरान लकड़ी सहित दो बाइक को भी जब्त कर लिया गया है, वहीं वन विभाग के द्वारा भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत राजसात की कार्यवाही की जा रहा है।

वहीं आपको बता दें कि रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के कृष्णानगर धमनी बीट में गुरुवार देर रात गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने बाइक पर साल की चिरान लकड़ी तस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा उनसे पूछताछ करनें पर पता चला कि दोनों पिता पुत्र हैं और बानापति गांव के रहने वाले हैं।
जहां रात के समय विष्णु गुप्ता और उसका पुत्र दोनों अलग-अलग दो बाइक पर दस नग साल की चिरान लकड़ी तस्करी करके लेकर जा रहे थे।
जहां वन विभाग की टीम अब इनसे सुराग लेकर अन्य तस्करों को पकड़ने की तैयारी कर रही है।
वहीं आपको बता दें कि इस कार्यवाही में जिसमें बलरामपुर जिले के वन मंडलाधिकारी डीएफओ अशोक तिवारी, रेंजर संतोष पाण्डेय, डिप्टी रेंजर विजय नाथ तिवारी, विजय कुमार सिंह, वन रक्षक रामनाथ सिंह, खलेश्वर कृष्णा पैकरा सहित वन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा।






