छत्तीसगढ़-बलरामपुर || आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड क्षेत्र से निकलने वाली मुख्य सड़क अंबिकापुर-बनारस मार्ग मे धनवार से अम्बिकापुर में किलोमीटर 60, 63,64,65, 66,70,71,72, 78,96,99 व 111 तक के किलोमीटर जिसकी लागत राशि 1315.98 लाख।
एवं ग्राम रामनगर से बसंतपुर (जमई) मार्ग 8.6 किलोमीटर जिसकी लागत 1418.17 लाख रुपए से सड़क के मजबूतीकरण कार्य की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज को प्राप्त हुई थी।
जिसका भूमि पूजन प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के द्वारा किया गया इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एस डी ओ विजय भारती के साथ अधिकारी, कमर्चारी व सड़क मजबूतीकारण कार्य की टेंडर प्राप्त ठेकेदार एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग उपस्थित रहे।
भूमिपूजन के दौरान विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी तो यह क्षेत्र के विकास कार्य की शुरुआत है।