छत्तीसगढ़रायपुर

“हमारे बाबा – स्व. श्री रतनलाल देवांगन” नामक पुस्तक का हुआ विमोचन….

छत्तीसगढ़-रायपुर || 26 नवंबर 2024 || कोंडागाँव के प्रेस क्लब में शकुंतला तरार लिखित कोंडागाँव के रत्न “हमारे बाबा- स्व श्री रतनलाल देवांगन”नामक पुस्तक विमोचन पूर्व मंत्री एवं विधायक सुश्री लता उसेंडी ने की । “माता सेवा के भजनों ” की पुस्तक का भीविमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की प्रेस क्लब अध्यक्ष कोण्डागांव श्री सुरेन्द्र सोनपिपरे, विशिष्ट अतिथि श्री दीपेश अरोरा, श्री उजियार सिंह देवांगन, श्री प्रियदर्शन गुप्ता, श्री कन्हैया लाल कौशिक एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों माता पुजारी, माटी पुजारी एवं ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति` में संपन्न हुआ ।

सुश्री लता उसेंडी ने लेखिका शकुंतला तरार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे प्रादेशिक नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर की लेखिका हैं । वे चाहती तो इन दोनों ही पुस्तक का विमोचन यहाँ कोंडागाँव में कराने के बजाय रायपुर में करवाती, किन्तु इस पुस्तक के माध्यम से अब हर पीढ़ी के लोगों को उनके जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह साबित की कि उनके पिता न केवल विद्वान् ही थे अपितु अपने समय में उन्हें अपार लोकप्रियता प्राप्त थी। तहसील पारा के बच्चों के प्यारे बाबा थे वे , विरले लोग होते हैं जो समाज में अपनी छाप छोड़ जाते हैं, उनमें से एक ऐसे विभूति थे जिन्होंने कोंडागांव में बहुत अच्छा काम किया। विकट परिस्थितियों में भी उन्होंने धार्मिक, सामाजिक आदि सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई थी, जिसे संकलित किया गया है और कई लोगों के संस्मरण भी इस पुस्तक में शामिल है।

जहां कोंडागांव जिले के लिए यह पुस्तक मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम को श्री टंकेश्वर पाणिग्राही और श्री खेम वैष्णव ने भी संबोधित किया। आधार वक्तव्य शकुंतला तरार ने प्रस्तुत करते हुए अपने पिता की उपलब्धियों का संक्षिप्त वर्णन किया और उनके घर के सामने के चौक को उनके नाम पर रखनें का निवेदन किया। श्री रतनलाल जी के द्वारा गाए जाने वाले भजनों को टंकेश्वर पाणिग्राही, खेम वैष्णव, रमेश नायडू, मनीशंकर देवांगन ने सस्वर गायन किया ।

कोंडागाँव के रत्न “हमारे बाबा- स्व श्री रतनलाल देवांगन”नामक पुस्तक और माता सेवा के भजनों की पुस्तक के विमोचन अवसर पर श्री श्याम चरण निषाद माता पुजारी, श्री दीनबंधु देवांगन सचिव माता मंदिर, श्री नरपति राम पटेल सह सचिव, श्री सादुराम देहारी ग्राम देहारी, श्री आसमन कोराम गायंता, श्री बुधराम कोराम माटी पुजारी, श्री पीलाराम हिंगलाजिन पुजारी, श्री सुकुल राम कोराम, श्री मोहन सोढ़ी माटी पुजारी, श्री जसकेतु उसेंडी, श्री खीरेंद्र यादव, श्री लीलाधर आचार्य, महेश पांडे, शीतला देवांगन, विद्या देवांगन, वृंदा देवांगन, रूपा यादव, नीतू यादव, के पार्वती, श्री नरेंद्र देवांगन, श्री श्रीकांत देवांगन, श्री राजू देहारी, तृप्ति सोरी, ज्ञानेंद्र देवांगन, क्रांति कुमार देवांगन, कुबेर देवांगन, मुकरी उसेंडी, कमल देवांगन, योगेश सोरी के अलावा अनेक गणमान्य लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का सञ्चालन ननकी वैष्णव ने किया एवं आभार प्रदर्शन मनीशंकर देवांगन ने किया।

प्रधान संपादक की कलम से
दीपक जायसवाल
मोo – 09111396804

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!