वाड्रफनगर || बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से गांजा तस्करी की सूचना मुखबीरों से मिल रहा था जिसकी सूचना चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के द्वारा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी जिसको लेकर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशानुसार एवं वाड्रफनगर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामवतार ध्रुव के मार्गदर्शन में चौकी पर प्रभारी डाकेश्वर सिंह के नेतृत्व में गांजा तस्करी को रोकने के लिए टीम बनाई गई मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी से पश्चिम की ओर चूरेला नाला वाड्रफनगर- बलंगी रोड पर घेराबंदी कर एक आरोपी राजेश यादव उम्र 30 वर्ष जो कोटराही का रहने वाला है जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी पुलिस के द्वारा इसको पकड़ने के लिए पूर्व में भी प्रयास किया गया था परंतु यह बच गया था, इस बार पूरी तैयारी के साथ पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था जिस वक्त आरोपी गांजा तस्करी करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था उसी समय पुलिस के द्वारा इसको गांजा के थैले के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल मिली।
आरोपों से पूछताछ की गई तो उसने गंज तस्करी करना स्वीकार किया जिसको लेकर पुलिस चौकी वाड्रफनगर में अपराध पंजीबद्ध करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया, इस कार्यवाही में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह, एएसआई पुष्पराज सिंह , आरक्षक संजीव सिंह, बृजभान पैकरा , शिवकुमार पटेल के साथ और स्टाफ शामिल रहे ।