कलेक्टर श्री भोसकर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न…..
सरगुजा-अम्बिकापुर || कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में डीएमएफ के कार्यों की प्रगति, आयुष्मान कार्ड शिविर, आधार कार्ड शिविर, पण्डो जनजाति के हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने हेतु अभियान सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने सबसे पहले डीएमएफ के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के डीएमएफ के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में पर्यटन विभाग अधिकारी ने बताया कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिले में स्कूली छात्र छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण और पर्यटन दिवस कार्यक्रम किया जाना है। इस हेतु उदयपुर के रामगढ़ का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री भोसकर ने सीईओ जनपद पंचायत, स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग और पर्यटन विभाग को आपसी समन्वय कर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रामगढ़ भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
इसी तरह बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान कार्ड शिविर की जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ पीएस मार्को ने बताया कि शिविर जारी है, 393 पण्डो हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर ने आगामी दिनों में लाइवलीहुड कॉलेज में विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों के लिए आधार कार्ड शिविर लगाए जाने की भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को यहां विशेष कैंप लगाने निर्देशित किया जहां महिलाओं और बच्चों को आसान जांच सुविधा मिल सके। उन्होंने बैठक में स्कूली छात्र छात्राओं के जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।