
रिपुसूदन भाई पटेल की रिपोर्ट।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का स्थापना 6 अप्रैल 1980 में हुआ था इसलिए आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत शिवरी बूथ में हर्षौलाश और बड़े ही जोरो शोरो के साथ स्थापना दिवस मनाया गया।
जिसमे बूथ अध्यक्ष रिपुसूदन भाई पटेल और सरपंच बलदेव सिंह,और भगवान सिंह, रामनाथ, राकेश पटेल,सहदेव सिंह अमित सिंह राजन गुप्ता महेन्दर, मदन और बूथ के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। और सभी साथियों और लोगों ने ।






