छत्तीसगढ़बलरामपुर

घरों में ही शुद्ध पेयजल मिलने पर ग्रामीण हुए खुश जिला प्रशासन का जताया आभार….

जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम लुरघुट्टा के ग्रामीणों को मिल रहा शुद्ध पेयजल।

बलरामपुर-छत्तीसगढ़ ||  जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत तातापानी का आश्रित ग्राम लुरघुट्टा स्थित है। जहां की कुल आबादी 814 है। यहां बिचपारा, जुनापारा, करमटोली, खासपारा मुख्य रूप से 4 बसाहट है। जहां अधिकांश लोग कृषि कार्य एवं वनोपज पर निर्भर हैं। यहां पेयजल का मुख्य स्त्रोत कुआं, तालाब तथा हैण्डपम्प हुआ करता था, यहां कि महिलाओं को पेयजल हेतु अत्यंत दूर जाना पडता था। गांव के मध्य में एक बड़ा तालाब है, जिसे रजबंधा तालाब के नाम से जाना जाता है जो सिंचाई का मुख्य का साधन है। लुरघुट्टा गांव में एक आंगनबाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय है जहां बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करते हैं।


जल जीवन मिशन योजना शासन की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत् सभी घरों तक नल के माध्यम से शुद्ध पेय जल पहुंचाना है। योजना अंतर्गत जल संरक्षण एवं वर्षा जल भण्डारण पर मुख्य रूप से ध्यान देते हुए समुचित स्तर पर जल प्रबंधन को बढ़ावा दिया जायेगा। योजना अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम लुरघुट्टा में बसाहट दूर-दूर एवं पहाड़ों के बीच बसे होने के कारण जल जीवन मिशन योजना से पाईप लाईन बिस्तार, घरेलु नल कनेक्शन एवं उच्च स्तरीय जलागार निर्माण का कार्य किया जाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, किन्तु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सक्रियता से कार्य को पूर्ण कराया जाना सम्भव हो सका है। ग्राम लुरघुट्टा अंतर्गत कुल राशि 120.61 लाख रुपये की लागत से 10029 मीटर पाईप लाईन विस्तार कर लगभग 186 घरों में नल से शुद्ध पेय जल प्रदाय किया जा रहा है। इस कार्य हेतु गांव में 12 मीटर स्टेजींग का कुल 06 नग स्टील स्ट्रक्चर लगाया गया है एवं स्वीच रूम का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से जल प्रदाय किया जाता है।

ग्राम पंचायत तातापानी की सरपंच श्रीमती प्रतिमा मिंज की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के पंच एवं सभी ग्रामवासियों ने भाग लिया जिसमें जल संरक्षण एवं संवर्धन पर जानकारी दिया गया। गांव के सभी घरो में नल से शुद्ध पेयजल प्राप्त होने से सभी ग्रामीण खुश एवं उत्साहित है। ग्राम सभा में पंच, सरपंच एवं समस्त लोगों के सहमति से ग्राम लुरघुट्टा का हर घर जल सर्टिफिकेशन कराया गया। ग्राम लुरघुट्टा की सरपंच श्रीमती प्रतिमा मिंज बताती हैं कि विशेष कर गर्मियों में तालाब के सूखने एवं कुओं में पानी कम हो जाने के कारण दैनिक उपयोग एवं पालतू पशुओं के पेयजल का समस्या उत्पन्न हो जाया करता था परन्तु अब जल जीवन मिशन योजना से प्रत्येक घर में प्रति व्यक्ति 55 लीटर शुद्ध पेयजल प्रदाय होने से ग्रामीणों का जीवन सरल हुआ है और पेयजल की समस्या का समाधान हो गया है। जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों के जीवन में खुशियों लेकर आया है। समस्त ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!