
वाड्रफनगर || आपको बता दे कि आज जनपद पंचायत वाड्रफनगर में अध्यक्ष के लिए 25 जनपद सदस्य में दो कैंडिडेट ने अध्यक्ष पद के लिए दावा पेश किया, जिसमें श्रीमती शशि सिंह पोर्ते को 17 मत प्राप्त हुए व पुशाम जी को 08 मत प्राप्त हुए।

शशि सिंह पोर्ते जी ने 09 मत अधिक प्राप्त कर जनपद अध्यक्ष बनी।
उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध पवन कुमार जायसवाल जी को चुना गया।
जीत हासिल कर सभी भाजपा संगठन के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ भाजपा कार्यालय में पूजा अर्चना कर, मां महामाया मंदिर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त कर मां महामाया मंदिर से काली मंदिर तक रैली निकाल कर ढोल नगाड़े के साथ जमकर खुशियां मनाई गई ।






