बलरामपुर || छत्तीसगढ़ || गत दिवस जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। आयोजन में जिले के समस्त विकासखण्डों से लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने शामिल होकर विभिन्न विधाओं का प्रदर्षन किया। युवा उत्सव में सामुहिक लोकनृत्य, सामुहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला, तत्कालिक भाषण विधाओं का आयोजन किया गया। सामुहिक लोकनृत्य विकासखण्ड कुसमी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान विकासखण्ड शंकरगढ़ एवं तृतीय स्थान विकासखण्ड राजपुर ने प्राप्त किया।
सामुहिक लोकगीत में प्रथम स्थान विकासखण्ड बलरामपुर, व्यक्तिगत लोकनृत्य प्रथम स्थान विकासखण्ड राजपुर द्वितीय विकासखण्ड कुसमी, तृतीय स्थान विकासखण्ड बलरामपुर, व्यक्तिगत लोकगीत में प्रथम स्थान विकासखण्ड राजपुर, द्वितीय स्थान में विकासखण्ड कुसमी, तृतीय स्थान वाड्रफनगर, कहानी लेखन में प्रथम स्थान विकासखण्ड कुसमी, तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान चांदसी महिलांगे, द्वितीय दीपक कुमार गिरि विकासखण्ड रामचन्द्रपुर, कविता में प्रथम स्थान दीपक कुमार गिरि विकासखण्ड रामचन्द्रपुर द्वितीय शबू परवीन विकासखण्ड बलरामपुर तृतीय स्थान विकासखण्ड वाड्रफनगर एवं चित्रकला में कुंचन विकासखण्ड कुसमी द्वितीय रिया हालदार विकासखण्ड बलरामपुर तृतीय स्थान सिमरन नेताम विकासखण्ड राजपुर से प्राप्त किया। इस अवसर पर सेजेस हिन्दी माध्यम के पाचार्य श्री चन्द्रषेखर गुप्ता प्रधान पाठक श्री ओस्कार बरवा एवं निर्णायक दल उपस्थित थे।