भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती का समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, शहर में निकाली गई विशाल भव्य रैली…
वहीं बता दें कि अनूप गुप्ता जी के द्वारा भगवान सहत्रबाहु अर्जुन का इतिहास एवं जीवन परिचय, वंसा वली के बारें में बताया गया तथा समाज को एक करके सांगठनात्मक ढाँचा त्यार करनें की बात कही गई।

छत्तीसगढ़-बलरामपुर || वाड्रफनगर || आपको बता दें कि है हय क्षत्रिय कलचुरी समाज के लोगों के द्वारा वाड्रफनगर मे भगवान सहत्राबाहु अर्जुन जी का भव्य जयंती समारोह मनाया गया।

जहां है हय क्षत्रिय कलचुरी समाज के लोगो ने वाड्रफनगर मे अपनें आराध्य देव भगवान सहत्रबाहु अर्जुन जी का जयंती कई हजारों की संख्या मे क्षेत्र के लोग मिलकर बहुत ही हर्षो उलाश के साथ बहुत धूम धाम से मनाया भगवान सहत्रबाहु अर्जुन जी का पूजन किया गया।
वहीं पूजन पश्चात समाज के लोगो ने गाजे बाजे व रथ के साथ वाड्रफनगर शहर से कई हजारों की संख्या मे शोभा यात्रा निकला गया।
जहां सभी पैदल शहर मे मार्च किये, वहीं शहर मे कई घंटो तक भगवान सहत्रबाहु अर्जुन का नारा गूंजता रहा। वहीं इसके पश्चात समाज के वरिष्ठ सभी लोगो को मंच पर बैठा कर सम्मानित किया।
वहीं समाज के कई वरिष्ठ लोग दूर-दूर से आये हुए अपना-अपना विचार उद्बोधन के माध्यम से व्यक्त किये, और सभी को एक रहनें का सन्देश दिया गया।
जहां समाज के संभागीय स्तर मे नेतृत्व करनें वाले वरिष्ठ उमेश जायसवाल, रामाकांत गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, विनोद गुप्ता, शैलेश गुप्ता, जय प्रकाश जायसवाल, राजेश जायसवाल, अनूप गुप्ता, राजेंद्र जायसवाल, सियाराम गुप्ता, अनिल गुप्ता, युधन जायसवाल, सत्यप्रकाश जायसवाल, नवीन जायसवाल, अरविन्द जायसवाल, सत्यनारायण गुप्ता, अम्बिका जायसवाल एवं और अन्य लोग भी समाज को संगठित करनें व समाज का उथान करनें एंव समाज के कमजोर लोगों को सहयोग करके आगे लानें एवं सभी कार्यों मे एकजुटता होकर करनें का संन्देश दिया गया।
” वहीं आपको बता दें कि जहां अनूप गुप्ता जी के द्वारा भगवान सहत्रबाहु अर्जुन का इतिहास एवं जीवन परिचय, वंसा वली के बारें में बताया गया तथा समाज को एक करके सांगठनात्मक ढाँचा त्यार करनें की बात कही गई। “
जहां सबको भाई चारा आपसी संम्बद्ध को मधुर रखनें का संन्देश भी दिया गया। जहां संगठित रहनें का कई फयदा भी बताया गया, जहां इस कार्यक्रम में लोगों मे बडा़ जागरूकता एवं भारी उत्साह देखा गया।
जिसमें सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर वाड्रफनगर व प्रतापपुर एंव रघुनाथनगर और बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त क्षेत्रवासी है हय क्षत्रीय कल्चुरी समाज के लोग एकत्रित हुए और भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह में सम्मिलित हुए और बढ़-चढ़कर हर्ष उल्लास के साथ भगवान श्री राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती को मनाया गया।
जहां इस कार्यक्रम को सफल बनानें व भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन करानें के लिए समस्त क्षेत्रवासी है हय क्षत्रीय कल्चुरी समाज के लोगों का अहम् महत्वपूर्ण भूमिका शामिल रही।
जहां इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासी है हय क्षत्रीय कल्चुरी समाज के लोग हजारों की जन संख्या में शामिल रहें और कार्यक्रम को संम्पन्न एंव सफल बनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट दीपक जायसवाल
सी एक्सप्रेस न्यूज़ वाड्रफनगर
मोo – 09111396804






