
बलरामपुर – वाड्रफनगर || भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष श्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी जी के नेतृत्व में वाड्फनगर नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष उम्मीदवार श्री मानसिंह जी ने 1904 वोट प्राप्त किया।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल शामले ने 1876 वोट प्राप्त किया भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री मानसिंह जी ने 28 वोट अधिक प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया व भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नूजहतअब्दुल अंसारी 121 वोट, हरिकेश यादव 113 वोट, शारदा भगत 118 वोट, कैनात रूही अब्दुल जब्बार 187 वोट ,
रामकुमार कुशवाहा 86 वोट ,विकास कुमार श्रीवास 157 वोट, चंदन कुशवाहा 164 वोट, चंद्रावती आयम 71 वोट ,पंकज कुमार गुप्ता 204 वोट ,प्राप्त किया जो बीजेपी ने 9 पार्षद जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया।






