CrimeNationalछत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

वाड्रफनगर वन अमला द्वारा वनों की सतत निगरानी करते हुए दो दिनों में दो पिकअप अवैध लकड़ी लोड पिकअप को किया जप्त…

अवैध इमारती लकड़ी के तस्करों के हौसले है बुंलद, जहां तस्करों को वन विभाग का नहीं है डर...

छत्तीसगढ़ || बलरामपुर-वाड्रफनगर || विदित हो की बलरामपुर वन मंडलाअधिकारी श्री अशोक तिवारी के दिशा निर्देशन एवं एसडीओ वाड्रफनगर अनिल सिंह पैकरा तथा वनपरिक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर रामनरायण राम के मार्गदर्शन में वन विभाग के समस्त स्टाफ द्वारा 24 घंटे जंगलों का सतत निगरानी किया जा रहा है और प्रत्येक गांव में मुखवीर भी रखा गया है जिसे वनों का अवैध कटाई पर रोक लगाई जा सके।

इसी कड़ी में दिनांक 17/10/2024 को रेगई जंगल में एक पिकअप लकड़ी लोड कर रहा था जैसे ही वन विभाग को पता चला जंगल में ही गाड़ी को पकड़ लिया गया किंतु लकड़ी तस्कर जंगल होने के कारण वहां से पिकअप छोड़कर फरार हो गए।

वहीं दिनांक 18 10 2024 को भी एक पिकअप रजखेता जंगल से लकड़ी लोडकर कॉलेज रोड वाड्रफनगर होकर जा रहा था जिसे वन विभाग द्वारा पीछा करते हुए कॉलेज के पास पिकअप को पकड़ा गया किंतु लकड़ी तस्कर और ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

वहीं पकड़े गए पिकअप का क्रमांक UP 64 CT 2471 है मालिक का नाम दिलीप कुमार पिता स्वर्गीय आत्मा प्रसाद जाती चेरवा उम्र 21 वर्ष निवासी रजपुरी खुर्द देवगढ़ थाना कोतवाली अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ का है वही दोनों पकड़े गए पिकअप और लकड़ी समेत 1197 000 आंकी गई है वही इस कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!