कोरिया MCB से महेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
कोरिया-छत्तीसगढ़ || कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में 15 नवंबर से 26 नवंबर तक “जनजातीय गौरव दिवस” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कोरिया जिले के विभिन्न आश्रम छात्रावासों में आयोजित खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में जनजातीय संस्कृति, परंपरा और शिक्षा के प्रति जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है।
16 एवं 17 नवंबर को बालक, बालिका छात्रावास कुड़ेली और पटना में छात्रों के लिए कबड्डी, बोरा दौड़, जलेबी दौड के साथ-साथ रंगोली और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया ताकि बच्चों में खेल भावना और अनुशासन के साथ-साथ शिक्षा के प्रति रुचि विकसित हो सके और बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता का परिचय भी दिया।
आयोजन के दौरान बच्चों को जनजातीय संस्कृति और परंपराओं के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा है कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और यह जनजातीय समाज की समृद्ध विरासत को सहेजने में मददगार साबित होंगे। जनजातीय गौरव दिवस के तहत जिले में आगामी दिनों में भी कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो जनजातीय समाज के गौरव और योगदान को समर्पित हैं।