छत्तीसगढ़ में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से ग्रीन एनर्जी को मिल रहा बढ़ावा।
डॉ के.के. विश्वकर्मा को केंद्र व राज्य सरकार से मिलेगी सब्सिडी।

सरगुजा-अम्बिकापुर || छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और आम नागरिकों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेशवासियों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन करने की सुविधा मिल रही है। इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिल रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत और आर्थिक मजबूती भी प्राप्त हो रही है।
अम्बिकापुर के डॉ. के.के. विश्वकर्मा, रायल पार्क में रहते हैं, उन्होंने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। जिसकी कुल लागत लगभग 1 लाख 95 हजार रुपये आई है, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई। डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने इस योजना में 30 हजार रुपये अतिरिक्त सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इस तरह केंद्र व राज्य सरकार से कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी उन्हें प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से उनके बिजली बिल शून्य हो गए हैं और वे अब बिजली के लिए आत्मनिर्भर हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत राज्य के पात्र उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की तरफ से 78 हजार रुपए एवं राज्य सरकार से 30 हजार रुपए तक की सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जा रही है।
इस योजना ने छत्तीसगढ़ में न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है, बल्कि लाखों घरों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का मार्ग भी प्रशस्त किया है। डॉ केके विश्वकर्मा की तरह प्रदेश के अनेक परिवार अब अपने बिजली बिल से पूरी तरह मुक्ति पा चुके हैं।






