
छत्तीसगढ़-बलरामपुर || प्रशासन द्वारा जिले भर में खाद के अवैध परिवहन, भंडारण, पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत अधिक मूल्य में यूरिया खाद विक्रय पर कड़ी कार्यवाही की गई।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नीरनिधि नन्देहा के नेतृत्व में प्राप्त सूचना के आधार पर खाद निरीक्षक, कृषि विभाग, नायब तहसीलदार एवं पटवारी की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बजरंग ट्रेडर्स दुकान की जांच की गई। जांच में पाया गया कि बजरंग ट्रेडर्स के संचालक द्वारा किसानों को यूरिया खाद शासकीय दर 266 रुपये प्रति बोरी के स्थान पर 950 रुपये में बेचा जा रहा था। यह दर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से लगभग चार गुना अधिक है। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री नन्देहा ने बताया कि शासन ने किसानों की सुविधा हेतु उर्वरकों की कीमत तय कर रखी है। ऐसे में अगर कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री देवेन्द्र प्रधान, उप संचालक कृषि श्री रामचन्द्र भगत, खाद निरीक्षक राजपुर तथा कृषि विभाग टीम द्वारा विकास खण्ड में संचालित उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजपुर, शिप्रा एग्रो एजेन्सी राजपुर सहित विभिन्न उर्वरक दुकानों में अनुज्ञा पत्र का अवलोकन किया गया एवं अनुज्ञा पत्र में अंकित कंपनियों के प्रिंसिपल सर्टीफिकेट के अनुसार ही उर्वरक विक्रय हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय करने की समझाईश देते हुए दुकान के बाहर मूल्य सूची चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया।
उल्लेखनीय है कि शासन-प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक किसान को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके ताकि किसान अच्छी फसल ले सकें। जिले में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन में उर्वरक दुकानों की नियमित जांच की जा रही है। साथ ही किसानों से अपील की गई है कि यदि कहीं पर निर्धारित दर से अधिक पर खाद बेचा जा रहा है तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें।



