
छत्तीसगढ़-बलरामपुर || आपको बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत का है प्रार्थी प्रभारी परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, कुसमी जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा अनुभाग शंकरगढ़ में सन् 2024-25 में हुए आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पर कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा गठित जांच कमिटी को आंगनबाड़ी बेहराटोली जार्गिम, कटहरपारा महुआडीह, धाजापाठ कोठली, डूमरपानी बेलकोना में चयनित सहायिकाओ द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कक्षा आठवीं की फर्जी अंकसूची तैयार कर उसके आधार पर चयनित होना पाए जाने पर फर्जी तरीके से चयनित चारों सहायिकाओ एवं अन्य सहयोगियों के विरुद्ध थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक-115/2025 धारा-318(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबध्द कर विवेचना दौरान फर्जी अंकसूची के आधार पर चयनित हुई चारों सहायिका
1.- अरमाना पति शमशेर आलम उम्र 29 वर्ष। साकीन जारगीम
2.- रिजवाना पति अमरुद्दीन उम्र 33 वर्ष साकिन महुआडीह
3.- प्रियंका यादव पति आशीष यादव उम्र 27 वर्ष शाकिन कोठली
4.- सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन बेलकोना सभी थाना शंकरगढ़ को विधिवत हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है।
1.- समसुद्दीन अंसारी पिता स्वर्गीय ज़कीरा अंसारी उम्र 50 वर्ष पता भगवतपुर थाना शंकरगढ़ अजीजी पब्लिक स्कूल के संचालक,
2.- आबिद अंसारी पिता समसुद्धीन अंसारी उम्र 22 वर्ष पता भगवतपुर आजिजी पब्लिक स्कूल भरतपुर के प्रिंसिपल,
3.- उमाशंकर पैकरा पिता सिकुल पैकरा उम्र 30 वर्ष पता बेलकोना थाना शंकरगढ़,
4.- शिवनारायण रवि पिता स्व.भिखवा उम्र 30 वर्ष पता महुआडीह थाना शंकरगढ़ सहित पूर्व में कुल 08 और आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।



