जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न।
आवास योजनाओं, मनरेगा और स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति पर दिए गए सख्त निर्देश।

सरगुजा-अम्बिकापुर || जिला पंचायत सभाकक्ष में आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 31,719 आवासों में से 21,449 प्रगतिरत, 2,018 पूर्ण, और 8,252 अप्रारंभ हैं। वहीं प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत 2,565 आवासों में 1,799 प्रगतिरत, 590 पूर्ण, और 176 अप्रारंभ हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अप्रारंभ आवासों को 30 सितंबर 2025 तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1,023 स्वीकृत आवासों में से 923 प्रगतिरत, 82 अप्रारंभ और 18 पूर्ण बताए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन योजना में क्लस्टर वाइज सब इंजीनियर एवं तकनीकी सहायकों की कम प्रगति पर विशेष समीक्षा की गई।
महात्मा गांधी नरेगा के तहत लेबर बजट अनुसार मानव दिवस सृजन के लिए मोर गांव मोर पानी योजना में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मिशन अमृत सरोवर योजना में निर्मित 119 सरोवरों में आजीविका गतिविधियों को समूह के माध्यम से प्रारंभ करने और चिन्हांकन करने हेतु कहा गया। साथ ही सामाजिक अंकेक्षण में ग्राम सभा एवं एक्जिट कॉन्फ्रेंस कैलेंडर अनुसार आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 41,309 परिवारों को समूह से जोड़ने, नये समूहों और सदस्यों की एंट्री कर लोकोश एप पर प्रोफाइल अपलोड करने और 64,970 दीदियों को लखपति बनाने के लक्ष्य पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सभी ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से करने, यूजर चार्ज लेने और स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण 2025 के मानकों के अनुरूप वातावरण निर्माण पर जोर दिया गया। 15वें वित्त योजना और मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत स्वीकृत और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा), जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप अभियंता, कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, तकनीकी सहायक और जिला स्तरीय टीम उपस्थित थे।






