सोनभद्र-उत्तरप्रदेश

सभासदों ने नगर पंचायत डाला पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन ।

सुऐब खान की रिपोर्ट।

सोनभद्र-उत्तरप्रदेश || नवसृजित नगर पंचायत डाला बाजार सोनभद्र के चर्चित नगर पंचायतो में से एक हैं।चुनाव के बाद से ही सभासदों और अध्यक्षा के बीच विकास कार्यों को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगते हुए दिखाई दे रहा हैं । सभासदों द्वारा लगातार नगर पंचायत डाला पर भ्रष्टाचार और सरकारी धन‌ के दुरूपयोग का कथित आरोप भी लगाया जा रहा है।
सभासदों ने कथित आरोप लगाते हुए नगर पंचायत डाला बाजार में समस्त बिंदुओ पर हुए भ्रष्टाचार एवम् सरकारी धन के दुरुपयोग,बंदर बाट की जांच कर दोषी अध्यक्ष एवं सम्मिलित अधिकारियो पर उचित कार्यवाही किए जाने को लेकर सभासदों ने जिलाअधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर हो रही समस्या से अवगत करवाया।

जहां ज्ञापन के माध्यम से सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत डाला बाजार में मनमाने ढंग से कार्य कराना एवं सरकारी धन के दुरुपयोग किया जा रहा है सभासदो ने चेयरमैन के खिलाफ जिला अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जांच की मांग उठाई वहीं सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन बगैर किसी सभासदो से प्रस्ताव लिए ही कार्य कराया जा रहा है।इसके साथ ही डूडा से कराये गए कार्य को पुनः नव निर्माण करा कर गबन किया जा रहा है।सभासदों ने जिलाधिकारी से जांच करने की मांग की है।सभासदो ने चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का कथित रूप से आरोप लगाते हुए कहा की विकास कार्यों के लिए टेण्डर (निविदा) निकाली गयी थी जो आचार संहिता के दौरान खोली जानी थी परन्तु आचार संहिता होने के कारण निविदा नही खोली गयी। चुनाव सम्पन्न होने के बाद इसी निविदा को कब खोला गया किसी सभासदगणों को इसकी सूचना नही दी गयी और न ही बोर्ड बैठक में इसकी चर्चा की गयी जबकि नियमानुसार आचार संहिता के दौरान निकली निविदा को निरस्त किया जाना चाहिए था।

वार्ड न0 7 में श्यामल दास के घर से मनोज के घर होते हुए फागूलाल के घर तक सीसी रोड एव कवर्ड नाली का कार्य मुख्यमंत्री सृजन योजना से कराया गया जबकि ग्राम पंचायत द्वारा इसी कार्य को इन्टरलाकिंग निर्माण एवं नाली निर्माण कराया गया था।जहा इंटरलाकिंग पर सीसी रोड एवं उसी नाली पर (कर्वड) ढक्कन लगाकर सरकारी धन को निकाल लिया गया। इतना ही नही वार्ड न0 7 मे ही बृजेश निषाद के घर से फागू के घर तक सीसी रोड एंव नाली डूडा विभाग द्वारा बनाया गया था लेकिन नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा बिना बोर्ड बैठक के एवं प्रस्ताव के बिना लगभग आठ लाख रुपये का प्राकलनप बनाकर मुख्यमंत्री सृजन योजना से पैसा पास करा लिया गया जब इसकी जानकारी हम सभासदो को हुई तब हम लोगो ने इसका विरोध किया तब नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि यह धन वापस करा दिया जायेगा नगर अध्यक्ष द्वारा भ्रष्टाचार इतना चरम पर है कि वार्ड न0 4 मे शोभनाथ के घर से स्वामी विवेकानंद स्कूल तक सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जाना था मौके पर वहां कोई कार्य नहीं कराया गया जब कि भुगतान कर दिया गया है, इस कार्य की गहनता से जांच होना जरूरी है।
इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद अवनीश देव पाण्डेय, बलवीर साहनी , सन्तोष कुमार कुशवाहा, शबाना खान, ज्ञान देवी, विशाल कुमार, आशा देवी व बिन्दु सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!