
कोरिया MCB से महेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

कोरिया || छत्तीसगढ़ || जनपद पंचायत सोनहत के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। स्वामी आत्मानंद विद्यालय, सोनहत में निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात होने वाले पीठासीन अधिकारियों और मतदान दल के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज सोनहत विकासखंड में स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दलों से कहा है कि निर्वाचन कार्य बेहद जिम्मेदारी और सजग होकर करना होगा। उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर उपस्थित हों और प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कुशलता पूर्वक शामिल होने के निर्देश भी दिए हैं।






