सोनांचल सेवा मंच ने मनाया गणतंत्र दिवस….

सुऐब खान कि रिपोर्ट।

ओबरा || सोनांचल सेवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिल कर 76 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर कैरियर कॉन्वेंट विद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया।इस अवसर पर सदस्यों एवं पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुए सोनांचल सेवा मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव एवं कार्यवाहक अध्यक्ष नरसिंह चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से समाज को चलाने,घर को चलाने व अन्य व्यवस्था को चलाने के लिए एक विधि विधान होता है उसी तरह से देश को चलाने के लिए भारतीय मनीषियों ने बड़े ही परिश्रम से भारतीय संविधान को लिखकर देश को चलाने की एक राह दी।भारतीय संविधान इतना मजबूत बना कि आज भी उसमें बहुत कम ही संशोधन हो पाए हैं। इस दिन की महत्ता को लोगों को जन जागरूकता के रूप में फैलाने पर बल देते हुए अन्य वक्ताओं ने भी देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और कार्यक्रम का समापन में सदस्यों ने देश की एकता एवं अखंडता के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष बल देने का संकल्प लिया गया।
संगोष्ठी में शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं जागरूकता के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ गणतंत्र दिवस पर सबको बधाई दी गई। कार्यक्रम में मंच के उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा,सचिव विजय विश्वकर्मा,महासचिव अनूप कुमार सेठ,कोषाध्यक्ष संजय अग्रहरी,सभासद गिरिजा शंकर, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा,निर्मला भटनागर,पुष्पा दुबे, सरिता सिंह,संजीता सिंह,मनोज वर्मा, छात्र नेता पवन यादव,मनोज जायसवाल,डॉक्टर त्रिपुरारी शंकर पांडे,सत्येंद्र सिंह,मोहम्मद सैफ,राकेश यादव की उपस्थिति उल्लेखनी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष नरसिंह त्रिपाठी एवं संचालन महासचिव अनूप कुमार सेठ ने किया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।






