जरूरतमंदों को भोज करवाकर वितरित किया गया कम्बल ।

सुऐब खान की रिपोर्ट।

सोनभद्र-डाला || डाला नगर के वार्ड नंबर चार में शनिवार को स्वर्गीय कौशल राय की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा अपने निजी आवास पर शनिवार को खिचड़ी का भोज करवाते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्य किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिर्जापुर-सोनभद्र एम एल सी विनीत सिंह रहे।श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार में योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा हैं।
श्री सिंह ने आगे कहा कि परिश्रम ही सौभाग्य की जननी है तथा हम सबको आवश्यक लोगों की मदद सदैव करना चाहिए। नगर क्षेत्र के डाला चढ़ाई निवासी समाजसेवी व पत्रकार स्वर्गीय कौशल राय के पुत्र मनिशंकर राय व हरिशंकर राय ने कहा कि हमारे पिता ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते थे। उनके ही पदचिन्हों पर चलकर उनकी स्मृति में कंबल वितरण किया जा रहा है तथा मानवता की सेवा ही सभी धर्मो का मूलमंत्र है।आज हजारों जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में चंदौली के जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मधसूदन सिंह, चंद्रशेखर फाऊडेंसन अध्यक्ष हिमांशु सिंह, संतोष सिंह चंदेल,धीरज सिंह,विकास सिंह,मनीष बघनार,धारे शुक्ला,मुकेश जैन,सिद्धांत सिंह, अरविन्द सिंह,दिलकुम अंसारी, हरेन्द्र पासवान,अमित मिश्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।






