छत्तीसगढ़सरगुजा-अम्बिकापुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम निर्देशन के अंतिम दिन नामांकन केन्द्रों का लिया जायजा, दिए जरुरी निर्देश।

सरगुजा-अम्बिकापुर || नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नाम निर्देशन जमा करने के अंतिम दिन मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्षों का जायजा लिया तथा नामांकन प्रक्रिया देखी।

उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से मुलाकात कर नामांकन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि नामांकन जमा करने के अंतिम समय का विशेष ध्यान रहे, सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही ना रहे। गम्भीरतापूर्वक ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो।
उन्होंने इस दौरान नाम निर्देशन की प्रक्रियाओं, नाम निर्देशन पंजी, नाम निर्देशन पत्र प्रारूप का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।






