
छत्तीसगढ़-बलरामपुर || आपको बता दें कि आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया गया जहां आज छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज , सचिव महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 21/06/2025 को सिविल कोर्ट बलरामपुर में न्यायाधीश अशीष कुमार चंदेहे के संरक्षक में न्यायालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर शिविर के माध्यम से योग के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।

इस योग दिवस के शिविर कार्यक्रम में सभी अधिकारी , कर्मचारी, अधिवक्ता गण और पीएलवी विनीता श्याम, ज्योत्सना एक्का, मनीष गुप्ता सभी उपस्थित रहे।
रोजाना योग करना चाहिए,और स्वास्थ को ठीक रखनें का एक अच्छा माध्यम है योग
पीएलव्ही विनीता श्याम , ज्योत्सना एक्का, मनीष गुप्ता बलरामपुर।






