
बलरामपुर जिले के ग्रामीण अंचल स्याही में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगियों का समापन हुआ मुख्य आतिथ्य अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर हरिहर प्रसाद यादव,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुशवाहा,प्रदेश कांग्रेस सचिव रामदेव जगते, पूर्व जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि अश्वनी यादव के आतिथ्य में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लिए।
अंतिम मुकाबला बजरंग 11 व वाड्रफ़नगर के मध्य खेला गया।जिसमें बजरंग 11 की पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओभर में चौकों छक्कों की बारसात करते हुए 188 रन बनायी ।जिसका पिछा करते हुए वाड्रफनगर की टीम महज 50 रन में ही सिमट गई।। बजरंग 11 की टीम विजेता व वाड्रफ़नगर की टीम उपविजेता बनी।विजेता टीम को आयोजन कमेटी द्वारा अतिथियों के करकमलों से 21000=00 रूपये के साथ सिल्ट मेडल व एक एक पेन दिया गया वही उपविजेता टीम को 11000=00 रूपये नगद, शील्ड ,मैडल व एक एक पेन दिया गया। बेहतर खिलाड़ियों को भी मैन ऑफ दी मैच,बेस्ट प्लेयर, मैंन ऑफ दी सीरीज भी आयोजन कमेटी द्वारा दिया गया।।

आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक रंगप्रसाद कनौजिया(अधिवक्ता),बलराम यादव,ख़ुशदिल कनौजिया,सुरेंद्र कनौजिया, झब्बूलाल कनौजिया,राजकुमार धुर्वे,चंदन सिंह पोर्ते,हरिओम यादव, जगदीश कनौजिया, बालकेश कनौजिया,जोगेंद्र कनौजिया सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण जन सहित युवा,युवती बच्चे उपस्थित रहे।पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा रहा। अतिथि हरिहर प्रसाद यादव,रामदेव जगते,अनिल कुशवाहा , जगतलाल आयाम,अश्वनी यादव जी ने अपने उद्बोधन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

आयोजन कमेटी को सफल आयोजन करने हेतु जिला पंचायत सदस्य बेला अनिल कुशवाहा,जनपद सदस्य श्रीमती सुषमा यादव, प्रदेश सचिव रामदेव जगते द्वारा उचित इनाम व प्रोत्साहन राशि दिया गया।











