
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंडारी में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बेला अनिल कुशवाहा ने क्षेत्र की मितानिन दीदियों को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि मितानिन दीदियां हर परिस्थिति में—चाहे दिन हो या रात, धूप हो या बरसात—निरंतर सेवा भाव से कार्य करती हैं।

सम्मान समारोह में प्रदेश सचिव रामदेव जगते, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतापपुर जगतलाल आयाम, सरपंच, बीडीसी पंचसदस्य, पंचगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मितानिनों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।











