छत्तीसगढ़सरगुजा-अम्बिकापुर
बीजापुर में हुई आईईडी ब्लास्ट की घटना में शहीद हुए जवानों को कलेक्ट्रेट परिसर में दी गई श्रद्धांजलि…..
सरगुजा-अम्बिकापुर || बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष कलेक्टर श्री विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, डीएफओ श्री तेजस शेखर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री रामसिंह ठाकुर सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से डीआरजी के 8 जवान सहित एक वाहन चालक शहीद हो गए।