बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर में आईपीएल के तर्ज पर वाड्रफनगर स्टेडियम ग्राउंड में लगातार कई वर्षो से वाड्रफनगर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है।
जिसमें मुख्यातिथि के रूप में वाड्रफनगर के भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी एवं अध्यक्षता कर रहे नगरपंचायत के अध्यक्ष मान सिंह और विशिष्ठ अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित खाखा , वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल कश्यप, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपिशरण कुशवाहा के उपस्थिति में कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर फाइनल मैच साईबाबा पावर हीटर और हॉस्पिटल इलेवेन के साथ में हुआ जहाँ साईबाबा के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी किए .. दोनों टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया और विजेयता हॉस्पिल्टल इलेवन एवं उप विजेयता साईबाबा पवार हीटर ।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक शौरभ कश्यप और सोनू कनोजिया ने बहुत पारदर्शिता तरीके से मैच संपन्न करवाते हुए डब्ल्यूसीएल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीम ऑनर और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । सभी ने आयोजक समिति का शराहना किए ।