
बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर नगरपंचायत के परिषद में वाड्रफनगर का नाम बदलकर वासुदेवनगर करने हेतु प्रस्ताव पास हुआ । आपको बता दे की भारतीय जनता पार्टी संगठन के बड़े पदाधिकारियो का माँग था की वाड्रफनगर नाम गुलामी के समय का अंग्रेज के नाम से है जो बदलना चाहिए इस बात को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी कई कार्यक्रमो के माध्यम से वासुदेव नगर का नामकरण के शासन से मांग किए थे ।

इस बात को लेकर भाजपा संगठन के द्वारा वाड्रफनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी चयनित होने के बाद मीडिया के माध्यम से घोषणा किए थे की नगरी निकाय चुनाव 2025 में हमारी स्थानीय सरकार बनती है तो पहला एजेंडा परिषद में वाड्रफनगर का नाम बदलकर वासुदेवनगर करने का प्रस्ताव पास होगा । जिसके बाद भाजपा के अध्यक्ष एवं बहुमत में पार्षदों को जीत मिला । वर्षो से संगठन के मांग को ध्यान में रखकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र द्विवेदी ने भाजपा से नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मान सिंह जी से चर्चा कर पार्टी और संघ के सन्देश को अवगत कराते हुए परिषद में नाम बदलने हेतु कहाँ जिसपर गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मान सिंह ने नगरपंचायत कार्यालय में उक्त एजेंडा को रखने हेतु अनुमोदन कर परिषद के बैठक दिनाँक 25/03/2025 को आहूत किया गया ।
जिसके बाद इस सबंध में भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्विवेदी ने मण्डल कार्यलय में सभी भाजपा के नव निर्वाचित पार्षद एवं अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ भाजपा नेताओ के साथ बैठक लेकर सभी संगठन से मिले निर्देश को अवगत कराते हुए होने वाले बैठक में सफलता के लिए एक जुटता का सन्देश दिए । नगरपंचायत अध्यक्ष मान सिंह एवं सभी पार्षदों के सहयोग से नगरपंचायत वाड्रफनगर का नाम बदलकर वादुदेवनगर करने हेतु प्रस्ताव पास हुआ ।






