छत्तीसगढ़सूरजपुर

छोड़ दो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान…..

रेवती रमण महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

सूरजपुर || नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को देखते हुए आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नाकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें जिले के सभी मतदाताओं से मतदान दिवस 11, 17, 20 और 23 फरवरी पर अपने क्षेत्र के बूथों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की गई। इस बीच विद्यार्थियों की तरफ से मतदाता जागरूकता संबंधित विभिन्न नारे भी लगाए गए।

’चलो संगी वोट देहे, छोड़ दो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान और ’’युवा शक्ति का यही नारा, मतदान है अधिकार हमारा’’ जैसे नारे लगाकर उन्होंने जिले के युवा समेत सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने नारे के माध्यम से अपील की कि लोगों को अपने इस अमूल्य अधिकार, मताधिकार का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास को ध्यान में रखकर करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अगुवाई में यह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर कलेक्टोरेट एवं मुख्य मार्ग सूरजपुर होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। यहां इस अवसर पर मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने जिले की जनता से अपील की कि सभी अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें।

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत एवम सफल बनाने के लिए सभी मतदाताओं का जागरूक होना बेहद जरूरी है। जागरूक मतदाता अपने मत के मूल्यों को बेहतर तरीके से समझ सकता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग बहुत ही सोच समझ करें। यह संविधान द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र के लिए नागरिकों को दिया गया सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है।


गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग निरंतर अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करने की अपील कर रहा है। जिसके लिए निरन्तर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि बेहतर अभ्यर्थियों के चुनाव में जनता की भागीदारी बढ़े।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर, महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, शिक्षा विभाग के अधिकारी,नगर पालिका के अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!