
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के मिशन ग्राउंड में स्व. फा. जोसेफ बिंज ये.स. मेमोरियल बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन है।
जहां आज दूसरे दिन के मैच में सी एक्सप्रेस न्यूज के प्रबंध संपादक सत्यप्रकाश जायसवाल जी के द्वारा टास्क करा कर खेल का शुभारंभ किया।
जहां प्रथम पारी में वाड्रफनगर व अड्राई टीम ने खेली जिसमें दोनों टीमों के स्कोर बराबर होने से मैच ड्रॉ हुई और दूसरी पारी में धनवार व बिस्नुपुरवा टीम खेली जिसमें धनवार टीम ने दो शून्य से बढ़त बना कर जीत दर्ज की। जहां दोनों प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।



