
छत्तीसगढ़-बलरामपुर || मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 30.8.2025 को शाम 4:00 बजे पुलिस चौकी बलंगी थाना रघुनाथ नगर में फोन से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चपोता रेंड नदी के किनारे पानी में एक अज्ञात आदमी का शव पड़ा हुआ है और नदी के मेढ़ के ऊपर करीब 50 मीटर दूर एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 66 एमडी 8406 पड़ी हुई है की सूचना तस्दीक पर थाना प्रभारी रघुनाथ नगर के द्वारा दल बल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हालत से अवगत कराकर घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी नंबर एमपी 66 एमडी 8406 का डिटेल लेने पर उक्त वाहन ग्राम पंडरी थाना माडा जिला सिंगरौली के शिवराज सिंह का होना ज्ञात हुआ तत्पश्चात मृतक के शव का पहचान कराई जाने पर मृतक का नाम शिवराज सिंह पिता जमुना सिंह 45 साल ग्राम पंडरी का होना ज्ञात हुआ तब मृतक के परिजनों से संपर्क पहचान की पुष्टि की गई शव के आसपास के स्थल का मौका मुआयना किये जाने पर घटनास्थल पर शव को घसीटने, व करीब 50 मीटर दूर नदी के मेढ़ पर संघर्ष के निशान, टूटे हुए चाकू का हत्था, और मृतक का बाइक मिला जिससे पुलिस और परिजनों को मृतक के हत्या की आशंका हुई मौके पर बिना नंबरी मर्ग इंटिमेशन संध्यास्पद हत्या के संबंधी कायम कर जाँच पंचनामा करवाई किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रघुनाथ नगर निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर चौकी प्रभारी बलांगी उपरीक्षक सुभाष कुजूर सहायक उपरीक्षक नंदलाल प्रधान आरक्षक उमेश यादव जेम्स लकड़ा आरक्षक राजेंद्र कुजुर्ग जुगेश जायसवाल टेक चंद्र वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।



