
कोरिया MCB से महेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

कोरिया-छत्तीसगढ़ || छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक, कोरिया में 19 अक्टूबर को एक विशेष स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम संस्था के सभी छात्रों, कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुआ और जनजातीय गौरवशाली इतिहास को सम्मानित करने के उद्देश्य को सफलतापूर्वक पूरा किया।
कार्यक्रम का आयोजन श्री डी.एस. पवार की अध्यक्षता में हुआ और इसका संयोजन श्री हेमंत कुमार ने किया, जबकि सह-संयोजक की भूमिका श्री राजेश कुमार ठाकुर ने निभाई। कार्यक्रम में श्री दीपक कुमार साहू, श्री भूषण कुमार नायक, श्रीमती वर्षा रानी सहित अन्य प्रमुख कर्मचारियों और विभागाध्यक्षों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।






