
बलरामपुर-छत्तीसगढ़ ||

अपराध क्र. 92/2025 धारा थारा 64 (2) (1) 64 (2) (k).64(2) (m) बी.एन.एस.
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया थाना बलरामपुर में दिनांक 03.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी मुकबधीर लडकी उम्र 23 वर्ष को संदीप सोनवानी के द्वारा जबरन बलात्कार कर र्गभवती किया गया है।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर चौकी गणेशमोड में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला पुलिस अधिकारी से मुखबधीर विशेषज्ञ की उपस्थिती में पीडिता का कथन कराया गया, जिसमे पीडिता द्वारा संकेतों में संदीप सोनवानी का फोटो दिखाकर उसके द्वारा जबरन बलात्कार करना बतायी है। प्रकरण में आरोपी संदीप सोनवानी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। श्रीमान् पुलिस अधिक्षक महोदय एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश आरोपी संदीप सोनवानी पिता रामावतार सोनवानी उम्र 27 वर्ष निवासी पचायल थाना बलरामपुर को आज दिनांक 11/08/2025 को ग्राम पंचवाल से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।






