छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

भाजपा का नगर पंचायत वाड्रफनगर कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न।

वाड्रफनगर-बलरामपुर || नगरीय निकाय चुनाव नगर पंचायत वाड्रफनगर मे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आदेशानुसार बलरामपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष सम्मानीय ओमप्रकाश जायसवाल के निर्देश पर नियुक्त नगर पंचायत वाड्रफनगर के चुनाव प्रभारी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सरगुजा राम किशुन जी के साथ प्रातापपुर विधानसभा की सबसे लोक प्रिय एवं लाडली विधयाक शकुंतला सिंह पोर्ते के मार्गदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी वाड्रफनगर मंडल के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में वाड्रफ़नगर के शिवशक्ति होटल परिषर मे दिनाँक 2 फ़रवरी 2025 दिन रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रर्देश प्रतिनिधी गोपिशरण कुशवाहा, गौरी कुशवाहा , रामजनक कुशवाहा, विश्वनाथ जायसवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष पुरंजय मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी मान सिंह जी के साथ भाजपा से पार्षद प्रत्याशी नुजहत जहां रानी , हिर्षिकेश यादव , शारदा भगत, कैनत रोही मोमिन , रामकुमार कुशवाहा , विधावती खैरवार , विकास कुमार श्रीवास, प्रतिभा कुशवाहा, राजेश कुमार लहरे , चन्दन कुशवाहा, चन्द्रवती आयाम , लालबहादुर सिंह, पंकज कुमार गुप्ता , बासदेव कुशवाहा , शिवप्रशाद धुर्वे जिसमे नगरपंचायत वाड्रफ़नगर क्षेत्र में निवासरत सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सामिल रहे ।

जहाँ विधायक ने भाजपा शासन एवं स्वयं के प्रयाश से दिया गया नगर में सौगात के बारे उपस्थित लोगो को अवगत कराई और प्रत्याशी को डोर टू डोर जाकर वार्डवासियों एवं नगरवासियों से मिलकर भाजपा शासन से मिले लाभदायक योजनाओं को बताई।

नगरी निकाय प्रभारी ने प्रत्याशीयों को विजयी होनेक बीजमंत्र देकर प्रचार – प्रसार हेतु उत्साहित किए। वही मंडल अध्यक्ष ने कार्यक्रम में आभार प्रकट करते हुए कार्यकर्ताओ को हम जीतेंगे नारा के साथ संकल्पित करते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाए दिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!