
सूरजपुर-प्रतापपुर || राज्य स्तरीय संस्था छत्तीसगढ़ मानवाधिकार जन जागरण संस्थान जो की छत्तीसगढ़ में संचालित है यह संस्था लगातार समाज हित में आगे आकर लोगो के न्याय के लिए अपना आवाज उठाते रहा है संस्थान की अच्छी कार्य शैली को देखते हुए विक्की पटेल प्रतापपुर ने संस्था में स्थान लेने के लिए अपनी जिज्ञासा जताई ताकि वे लोगों के हित में कार्य करें जहाँ संस्था के राज्य प्रमुख ने उन्हें ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर के पद पर नियुक्त किया वहीं प्रदेश अध्यक्ष सी एस चौहान जी के द्वारा विक्की पटेल जी ब्लॉक अध्यक्ष (ब्लॉक -प्रतापपुर जिला- सूरजपुर)को नियुक्त आदेश जारी कर दर्शाया की –

नियुक्ति/आदेश
श्री विक्की पटेल जी को संस्थान छत्तीसगढ़ मानव अधिकार JJF के ब्लॉक अध्यक्ष (ब्लॉक -प्रतापपुर,जिला- सूरजपुर)पद पर नियुक्त किया जाता है।
यह आदेश आज दिनांक 10/05/2025 से प्रभावशील माना जाएगा। संस्थान इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
सी. एस. चौहान
प्रदेश अध्यक्ष
(Cghrjjf)






