छत्तीसगढ़बलरामपुर

जनपद स्तरीय कर्मा महोत्सव का भव्य आयोजन — लोक संस्कृति की झलक के साथ मंच पर बिखरी छत्तीसगढ़ी परंपरा की रंगत….

आज जनपद स्तरीय कर्मा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम में किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ी महतारी के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया।

जनपद पंचायत राजपुर अंतर्गत 70 ग्राम पंचायतों में 07 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजन किया गया था, जिसके पश्चात आज दिनांक 30 अक्टूबर को जनपद स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामों से चयनित 22 ग्राम पंचायतों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें कर्मा में 16, कर्मालीला में 02, शैला में 03 और सेंधौ में 01 टीम/प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार ओकरा की टीम विजेता रही, जिन्हें ₹3100 एवं मांदर देकर पुरस्कृत/सम्मानित किया गया द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹2100 एवं मांदर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागी टीमों को क्षेत्रीय विधायक माननीय श्रीमती उदेश्वरी पैकरा जी के द्वारा प्रत्येक टीम को ₹1000 प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों से आए ग्रामवासी भी काफी संख्या में उपस्थित थे। जनपद स्तरीय कर्मा कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी टीमों को जिला स्तर पर भेजा जाएगा।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय श्रीमती उदेश्वरी पैकरा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मा का यह कार्यक्रम सरकार द्वारा लोक संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। यह परंपरा हमारे मूल में है, इसे आगे बढ़ाना होगा। भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन हों इसके लिए उन्होंने सरकार से आग्रह किया।

कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री श्री शिवनाथ यादव जी, श्री विनय भगत जी एवं श्री आकाश अग्रवाल जी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री संजय सिंह जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल जी, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री मुन्नालाल चौधरी जी, जिला सदस्य श्री रवि प्रताप मरावी जी एवं जनपद सदस्यगण, बारियों मंडल अध्यक्ष छोटू जयसवाल जी, राजपुर मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव जी, अनिल दुबे जी, पत्रकारगण एवं जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए।

जनपद स्तरीय कर्मा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत राजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय दुबे जी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा माननीय विधायक जी को स्मृति चिन्ह के रूप में मांदर वाद्ययंत्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री श्यामलाल गुप्ता जी, श्री फूलमोहन जी, जानूराम सोनवानी जी, श्री सुनील टोप्पो जी, श्री रोहित टेकाम जी, श्री गोविंद नारायण सिंह जी, श्री सिमोन खेस जी, मानसाय सीदार जी, श्रीमती शोभना जी एवं समस्त कारारोपण अधिकारीगण, सचिवगण सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सामान्य अतिथियों एवं कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!