
छत्तीसगढ़-बलरामपुर || आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर बलरामपुर जिला मुख्यालय में इस बार भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई हैं।

राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज 2 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। यह आयोजन शासकीय हाई स्कूल खेल मैदान बलरामपुर में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज जी, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग, छ.ग. शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, प्रतापपुर विधानसभा विधायक श्रीमती शंकुतला सिंह पोर्ते, सामरी विधानसभा विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, बलरामपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, बलरामपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का तथा वर्तमान छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों आम जन व क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रहेगी।

जहां इस तीन दिवसीय चलनें वाला राज्योत्सव आयोजन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं, और स्थानीय कला एवं संस्कृति की झलक देखनें को मिलेगी।

02 नवंबर 2025 को शाम 6 बजे से ग्रूवी बैंड रायपुर द्वारा सांगीतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
03 नवंबर 2025 को प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक सुनिल मानिकपुरी मंच पर प्रस्तुति देंगे।
04 नवंबर 2025 को नमो नमो म्यूजिकल मधुर बैंड की विशेष सांगीतिक प्रस्तुति होगी।

जहां इसके साथ ही जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव, स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेंगी।
जहां जिला प्रशासन ने बताया कि आयोजन स्थल पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं — मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, रोशनी और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का उत्सव मनाने की अपील की गई है।











