छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी के मामले में 3 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08/06/25 को प्रार्थी अनिकेत सचान निवासी वार्डफ़नगर चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 7.8/06/2025 की दरमियानी रात अज्ञात चोर के द्वारा महामाया मंदिर मोड़ के बगल में इसकी वेल्डिंग दुकान के सामने रखें 6 नग भरा ऑक्सीजन का सिलेंडर कीमती ₹60000 चुरा कर ले गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 108/25 धारा 303(२) bns कायम कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10/06/25 को एक संदिग्ध व्यक्ति इंग्लेश यादव पिता टाटा प्रसाद यादव उम्र 20 वर्ष निवासी प्रेम नगर को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया पूछताछ के दौरान वह दिनांक घटना को 6 नग ऑक्सीजन से भरा सिलेंडर अपने एक चोर साथी नवीन विश्वकर्मा पिता राजनाथ विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी रामानुजगंज के साथ मैजिक पिकअप वाहन में चुराकर रामानुजगंज के कबाड़ी सुप्रीत केसरी पिता स्वर्गीय विनोद प्रसाद केसरी उम्र 42 वर्ष निवासी रामानुजगंज के कबाड़ दुकान में बेचना बताया।

इंगलेश यादव के कथन के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ रामानुजगंज जाकर आरोपी नवीन विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया बाद सुप्रीत केसरी से पूछताछ कर कथन लेकर कबाड़ दुकान में तलाशी ली गई जो मैजिक पिकअप वाहन क्रमांक jh 03am 9367 मैं लदा 6 नग ऑक्सीजन से भरा सिलेंडर बरामद हुआ जिन्हें गवाहों के समक्ष जप्त किया गया घटना में प्रयुक्त गाड़ी की कीमत 500000 तथा ₹60000 का ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जप्त किया गया प्रकरण में चुराई हुई संपत्ति को खरीदने एवं उसे छुपाने से धारा 317(२)(५),3(५) bns जोड़ी गई तथा उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त समस्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह आरक्षक देव कुमार प्रबोध मिंज तथा विनोद मरावी का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!