
छत्तीसगढ़-बलरामपुर || आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के पास भारी मात्रा में (495 शीशी) अवैध परिवहन करते नशीला कफ सिरफ किया गया बरामद।
जहां आगामी त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए बलरामपुर पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा के सरहदी क्षेत्र में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर लगातार की जा रही है संघनन चेकिंग।

जहां आपको बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत का है जहां पुलिस महानिरीक्षक महोदय, सरगुजा श्री दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्रीमान वैभव बैंकर रमनलाल के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर को रखतें हुए उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया में बसंतपुर पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिग एवं एम.सी.पी. की कार्यवाही की जा रही है।

जहां पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगानें तथा परिवहन में सम्मिलित आरोपियों के विरूध कठोर कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया है।

जहां इसी कड़ी में दिनांक 16/10/2025 को धीरेन्द्र कुमार तिवारी चौकी प्रभारी वाड्रफनगर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बनारस उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही इनोवा क्रिस्टा क्रमांक उप 70 एड 7182 में कुछ लोग भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं।
जहां मुखबिर से प्राप्त सूचना के संबंध में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर धीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर चौकी वाड्रफनगर के सामनें मेन रोड़ में नाकाबंदी की गई, इसी दौरान बनारस की ओर से आ रही सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा क्रमांक उप 70 एड 7182 को रोक कर वाहन की चेकिंग की गई।
जहां वाहन को चेक करनें पर आरोपी नागेश्वर यादव पिता – मुरारी यादव, अतुल यादव पिता – मुरारी लाल यादव एवं सुग्रीव उर्फ पिन्टु यादव पिता – रामजी यादव, सभी निवासी सरगुजा के कब्जे से 05 कार्टून में कुल 495 नग (शीशी) 100 एम.एल. नशीला कप सीरप कोडेक्ट्स कुल मात्रा 49.500 लीटर कीमती 73, 755 रूपये एवं इनोवा कार क्रमांक उप 70 एड 7182 कीमती 15,00000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस के कब्जे में लेकर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 193/2025 धारा 21 (ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

जहां इस विवेचना के दौरान आरोपियों से पूछताछ करते हुए आरोपियों द्वारा आपराधिक कृत्य करना स्वीकार करनें पर को आरोपीगण —1.- नागेश्वर यादव पिता मुरारी यादव जाति अहिर उम्र 22 वर्ष निवासी ललया थाना, कमलेश्वरपुर, 2.- अतुल यादव पिता मुरारी लाल यादव जाति अहिर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम परसाडाड थाना बतौली, 3.- सुग्रीव उर्फ पिन्टु यादव पिता रामजी यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मुरताडाड बतौली, सभी जिला सरगुजा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायाधीश रामानुजगंज के न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड मिलनें पर जेल दाखिल किया गया। जहां प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है।
वहीं सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह एवं हमराह स्टाफ प्र. आर. 440 परमेश्वर साहू, आरक्षक 426 अंकित जायसवाल, आरक्षक 765 देवकुमार, आरक्षक 904 रामगोपाल, आरक्षक 1001 विनोद कुमार, आरक्षक वीरेंद्र यादव व आरक्षक 652 विनोद मरावी व पुलिस चौकी वाड्रफनगर की की सराहनीय भूमिका रही।











